कोलकाता में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला आया सामने

By भाषा | Published: December 30, 2020 03:05 PM2020-12-30T15:05:43+5:302020-12-30T15:05:43+5:30

First case of new 'strain' of corona virus came out in Kolkata | कोलकाता में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला आया सामने

कोलकाता में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला आया सामने

कोलकाता, 30 दिसम्बर पश्चिम बंगाल में ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पहला मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी का बेटा लंदन से आने के बाद ‘म्यूटेंट स्ट्रेन’ वीयूआई-202012/01 से संक्रमित पाया गया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ सरकारी अस्पताल के ‘सुपर-स्पेशलिस्ट सेक्शन’ में उसका इलाज चल रहा है। हमने उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों को पृथक रहने की सलाह दी है।’’

उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले कोलकता लौटने पर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर जांच के दौरान युवक संक्रमित पाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसके ब्रिटेन से लौटने के बाद उसके नमूनों को आनुवांशिक विश्लेषण के लिए कल्याणी (कोलकाता के पास) स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स’ (एनआईबीएमजी) भेजा गया था। इस जांच में उसके वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसकी रिपोर्ट दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र को भेजी गई है।’’

उन्होंने बताया कि उसके सम्पर्क में आए छह अन्य लोगों के नमूनों का भी आनुवांशिक विश्लेषण किया गया और उनके कोविड-19 के नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने बताया कि युवक को पहले से कोई ‘‘स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानी’’ नहीं है और अभी वह ‘‘काफी ठीक’’ है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उसके साथ विमान में यात्रा करने वाले लोगों की एक सूची तैयार करने की योजना बनाई गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन युवक के सम्पर्क में आए विमान के अधिकारियों और चालक दल के सदस्यों की जांच करने की भी योजना बना रहा है।

देश में वायरस के इस नए ‘स्ट्रेन’ के 20 मामले सामने आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of new 'strain' of corona virus came out in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे