दूरदर्शन निदेशक के आवास में घरेलू सहायक के क्वार्टर में लगी आग

By भाषा | Updated: November 5, 2021 11:39 IST2021-11-05T11:39:08+5:302021-11-05T11:39:08+5:30

Fire in the quarter of a domestic assistant in the residence of the director of Doordarshan | दूरदर्शन निदेशक के आवास में घरेलू सहायक के क्वार्टर में लगी आग

दूरदर्शन निदेशक के आवास में घरेलू सहायक के क्वार्टर में लगी आग

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली में शाहजहां रोड पर शुक्रवार तड़के दूरदर्शन के निदेशक के आवास में स्थित घरेलू सहायक के मकान (क्वार्टर) में आग लग गयी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आग लगने के बारे में बृहस्पतिवार देर रात दो बजे सूचना मिली। छह लोगों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एक वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने बताया कि चार अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दूरदर्शन के निदेशक महेंद्र सिंह के आवास के भूतल में बने घरेलू सहायक के क्वार्टर में रखे घरेलू सामान में आग लग गयी थी।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने दो लोगों को बचा लिया। दमकलकर्मियों ने चार और लोगों को बाहर निकाला तथा एक महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in the quarter of a domestic assistant in the residence of the director of Doordarshan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे