भोपाल (मध्य प्रदेश), सात अक्टूबर भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन विस्तार भवन में बृहस्पतिवार को आग लग गई।
आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
फतेहगढ़ में दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी इफ्तिखार खान ने बताया कि इमारत में दोपहर को आग लगी और डेढ़ घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि पहली मंजिल पर एक कमरे में एयर कंडीशन की लाइन में इस्तेमाल होने वाले फोम में आग लग गई।
उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद हम निर्माणाधीन विस्तार भवन पहुंचे और 90 मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।’’
कोहेफिजा पुलिस थाने के निरीक्षक अनिल वाजपेयी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।