दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगी आग, 50 झोपड़ी जलकर खाक

By भाषा | Updated: November 26, 2020 11:21 IST2020-11-26T11:21:16+5:302020-11-26T11:21:16+5:30

Fire in Kirti Nagar area of Delhi, burning 50 huts | दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगी आग, 50 झोपड़ी जलकर खाक

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लगी आग, 50 झोपड़ी जलकर खाक

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दिल्ली के कीर्ति नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात को आग लग गई जिससे कम से कम 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 40 मिनट पर मिली और तत्काल 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि 50 झोपड़ी जलकर खाक हो गई । कई एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया था इसलिए आग बुझाने में समय लगा।

आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामान का भारी नुकसान हुआ है।

एक अन्य घटना में दक्षिण पूर्वी दिल्ली में गोविंदपुरी इलाके में स्थित एक दुकान में आग लग गई।

अग्निशमन विभाग के अनुसार आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 46 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

दुकान बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Kirti Nagar area of Delhi, burning 50 huts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे