आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित : नौसेना
By भाषा | Updated: May 8, 2021 08:44 IST2021-05-08T08:44:19+5:302021-05-08T08:44:19+5:30

आईएनएस विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित : नौसेना
मुंबई, आठ मई भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं।
बयान में कहा गया है, ‘‘ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा।’’
इसमें कहा गया, ‘‘पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।’’
नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोत बंदरगाह में खड़ा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।