नयी दिल्ली, पांच नवंबर उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार को रसोई गैस सिलेंडर की एक दुकान में आग लग गई। घटना में दमकल विभाग के पांच कर्मी और दो असैन्य नागरिक घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लगी।
उन्होंने बताया कि जाफराबाद में एलपीजी दुकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को रात 8:15 बजे मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।