अलवर में जापानी कंपनी के गोदाम में आग लगी
By भाषा | Updated: December 21, 2021 15:37 IST2021-12-21T15:37:12+5:302021-12-21T15:37:12+5:30

अलवर में जापानी कंपनी के गोदाम में आग लगी
जयपुर, 21 दिसंबर राजस्थान में अलवर जिले के नीमराणा क्षेत्र में स्थित जापानी कंपनी के एक गोदाम में आग लगने से 44 हजार एयर कंडीशनर (एसी) जलकर खाक हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भिवाडी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि गोदाम में आग सोमवार रात को लगी थी जिसे मंगलवार सुबह तक नियंत्रित किया जा सका।
उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे लगभग 44 हजार एसी जलकर नष्ट हो गये। उन्होंने बताया अग्निशमन की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।