नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी
By भाषा | Updated: July 1, 2021 14:54 IST2021-07-01T14:54:19+5:302021-07-01T14:54:19+5:30

नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी
नोएडा, एक जुलाई नोएडा में मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेज- 2 क्षेत्र के सेक्टर 83 में स्थित मोबाइल फोन के पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में तड़के तीन बजे आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का माल जल गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।