महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक रासायनिक संयंत्र में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, अग्निशमन अभियान जारी

By अनिल शर्मा | Published: April 21, 2022 01:03 PM2022-04-21T13:03:08+5:302022-04-21T13:15:19+5:30

पालघर अग्निशमन विभाग ने इसकी सूचना दी। विभाग ने कहा कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

Fire breaks out at chemical plant in Maharashtra Palghar and Khar area mumbai | महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक रासायनिक संयंत्र में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, अग्निशमन अभियान जारी

महाराष्ट्र के पालघर स्थित एक रासायनिक संयंत्र में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत, अग्निशमन अभियान जारी

Highlightsपालघर अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी हैमुंबई के खार इलाके में भी गुरुवार सुबह 11 बजे एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रासायनिक संयंत्र में भीषण आग लग गई है। पालघर अग्निशमन विभाग ने इसकी सूचना दी। विभाग ने कहा कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

वहीं मुंबई के उपनगर खार में भी गुरुवार सुबह सात मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना है। एक नगर निगम अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। आग सुबह करीब 11 बजे खार (पश्चिम) में गुरु गंगेश्वर मार्ग स्थित नोथन विला इमारत की चौथी मंजिल पर बने एक फ्लैट में लगी।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां, पानी के टैंकर, एम्बुलेंस और अन्य अग्निशमन के उपकरण मौके पर भेजे गए और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Fire breaks out at chemical plant in Maharashtra Palghar and Khar area mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे