कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिशों के आरोप में JKLF के खिलाफ FIR दर्ज

By भाषा | Updated: February 9, 2020 06:56 IST2020-02-09T06:56:34+5:302020-02-09T06:56:34+5:30

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''पुलिस ने घाटी में हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के जेकेएलएफ के प्रयायों को संज्ञान मे लिया है।’’

FIR lodged against JKLF for attempting to incite violence in Kashmir | कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिशों के आरोप में JKLF के खिलाफ FIR दर्ज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने कश्मीर में हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिशों के आरोप में प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''पुलिस ने घाटी में हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के जेकेएलएफ के प्रयायों को संज्ञान मे लिया है।’’

पुलिस ने कश्मीर में हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिशों के आरोप में प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''पुलिस ने घाटी में हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के जेकेएलएफ के प्रयायों को संज्ञान मे लिया है।’’

उन्होंने कहा कि जेकेएलएफ से संबद्ध संगठनों ने घाटी में आने वाले दिनों में हिंसा का आह्वान करते हुए पर्चे बांटे हैं और वे एक गैरकानूनी संगठन के संदेशों और गतिविधियों का प्रचार कर रहे हैं।

Web Title: FIR lodged against JKLF for attempting to incite violence in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे