नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरना दे रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:19 IST2021-12-02T16:19:09+5:302021-12-02T16:19:09+5:30

FIR lodged against 600 farmers who are protesting in front of Noida Authority office | नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरना दे रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरना दे रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नोएडा(उत्तर प्रदेश), दो दिसंबर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे 600 किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई की गई है जिनमें से 41 को नामजद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नोएडा सेक्टर- 20 थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक रामचंदर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 30 नवंबर को किसान नेता सुखबीर खलीफा, उदल सिंह, महेश, सुधीर चौहान, अंकित, ओमवीर, बिजेंदर, अतुल, सुरेंद्र, राजेंद्र, विपुल,सतपाल ,अरविंद, गौरव यादव, राहुल, सागर ,प्रेमचंद्र, सोनू, तेजपाल, पूनम, बबली शर्मा, सविता, अलका, विनोद यादव, सुनील चौहान, अतुल, अमित भाटी सहित 41 नामजद तथा 600 अज्ञात लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर, धरना प्रदर्शन किया, तथा रास्ता अवरुद्ध किया।

उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि 81 गांव के किसान अधिग्रहित जमीन की बढ़ी हुई दर से मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गत 93 दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विरोध में कार्यालय के सभी द्वारों पर मवेशी बांध दिए हैं।

इससे पूर्व भी नोएडा सेक्टर-20 तथा नोएडा सेक्टर- 39 में किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा तथा अन्य किसान नेताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against 600 farmers who are protesting in front of Noida Authority office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे