लाइव न्यूज़ :

एनसीडब्ल्यू प्रमुख के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के मामले में महुआ के खिलाफ FIR दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2024 22:05 IST

मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 (किसी महिला का शील भंग करने के इरादे से दिया गया बयान, इशारा या हरकत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक जुलाई को लागू बीएनएस के तहत यह पहली प्राथमिकी दर्ज की है। 

Open in App
ठळक मुद्देमोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया हैटीएमसी नेता ने ‘एक्स” पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर टिप्पणी की थीजिसमें शर्मा 4 जुलाई को यूपी के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद वहां जाती हुई दिख रही थीं

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक’ टिप्प्णी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। 

मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 (किसी महिला का शील भंग करने के इरादे से दिया गया बयान, इशारा या हरकत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक जुलाई को लागू बीएनएस के तहत यह पहली प्राथमिकी दर्ज की है। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ने ‘एक्स” पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर टिप्पणी की थी, जिसमें शर्मा चार जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद वहां जाती हुई दिख रही थीं। मोइत्रा ने बाद में उस पोस्ट को हटा दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) प्रमुख के पीछे एक व्यक्ति के छाता लेकर चलने पर टिप्पणी की थी। 

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को मोइत्रा को बर्खास्त करने से कौन रोक रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीडब्ल्यू की ओर से पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, "आयोग को महिलाओं के अधिकारों के हनन से संबंधित मामलों की निगरानी और जांच करने तथा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का अधिकार है।" प्राथमिकी में कहा गया है कि एनसीडब्ल्यू ने मोइत्रा की "अपमानजनक टिप्पणी" का स्वत: संज्ञान लिया है। 

प्राथमिकी में कहा गया है, “मोइत्रा की अभद्र टिप्पणी बेहद अपमानजनक है और महिलाओं के सम्मान के साथ जीने के अधिकार का सरासर उल्लंघन है।” अधिकारी के अनुसार, आयोग ने पाया कि इस टिप्पणी के लिए बीएनएस की धारा 79 के तहत मामला बनता है। 

प्राथमिकी में कहा गया है, "आयोग मोइत्रा की अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि मोइत्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए... विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिन में आयोग को दी जाए।" 

इनपुट भाषा एजेंसी

टॅग्स :महुआ मोइत्रादिल्ली पुलिसRekha SharmaNational Commission for Women
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

क्राइम अलर्टदिल्ली में बेहद भयानक जुर्म, 'साइको किलर' ने मेंटली चैलेंज्ड महिला को सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, फिर रेप के बाद दी दर्दनाक मौत

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर