नई दिल्ली, 14 मई: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार( 14 मई) को दिल्ली एम्स में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। डॉक्टरों की स्पेशलिस्ट टीम ने सुबह 8 बजे ही ऑपरेशन शुरू कर दिया था। कुछ घंटे ऑपरेशन चलने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। पिछले कुछ महीने से किडनी की बीमारी के बाद महीनेभर तक जेटली ने डायलिसिस कराया। जेटली ने खुद ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी।
किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए जेटली शनिवार को हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। एम्स में जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर बुलाए गए थे। इनमें अपोलो हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संदीप गुलेरिया भी शामिल हैं। वे एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के भाई और जेटली के काफी अच्छे दोस्त हैं।
देश भर में आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या 53 पार, यूपी में ही आंकड़ा 39
अरुण जेटली ने 6 अप्रैल को ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। जेटली ने अपनी बीमारी की वजह से 10वीं भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता यात्रा भी रद्द कर दी थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें