कोलकाता के दत्तबाद में लगी भीषण आग

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:56 IST2020-12-22T20:56:45+5:302020-12-22T20:56:45+5:30

Fierce fire in Kolkata's Dattabad | कोलकाता के दत्तबाद में लगी भीषण आग

कोलकाता के दत्तबाद में लगी भीषण आग

कोलकाता, 22 दिसंबर कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में ई एम बाईपास से सटे दत्तबाद में मंगलवार को एक अपार्टमेंट के बगल में बनी कई झोपड़ियों में आग लग गई।

अग्निशमन सेवा के सूत्रों ने कहा कि 10 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर और झोपड़ी में रखे अन्य ज्वलनशील पदार्थों से यह आग और भड़क रही है।

सूत्रों ने बताया कि शाम 6.38 बजे दमकल विभाग को आग की सूचना मिली और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग के कारण व्यस्त ई एम बाईपास पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fierce fire in Kolkata's Dattabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे