मुंबई, पांच फरवरी मुंबई के उपनगरीय मानखुर्द में स्थित एक कबाड़ गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना अपराह्न करीब पौने तीन बजे मांडला इलाके की है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। यह लेवल-3 (भीषण) आग है। 11 दमकल गाड़ियों को फिलहाल काम पर लगाया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।