रेल दुर्घटना: पवन एक्सप्रेस के कुछ 10 डिब्बे पटरी से उतरे, नासिक के पास हुई दुर्घटना
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2022 18:20 IST2022-04-03T17:17:43+5:302022-04-03T18:20:11+5:30
मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच चुकी है। इस हादसे कारण कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

रेल दुर्घटना: पवन एक्सप्रेस के कुछ 10 डिब्बे पटरी से उतरे, नासिक के पास हुई दुर्घटना
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के पास रविवार को लगभग 15.10 बजे डाउन लाइन पर लाहवित और देवलाली के बीच पवन एक्सप्रेस (11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच चुकी है। इस हादसे कारण कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह हादसा क्यों हुआ और इसमें कितना जान-माल का नुकसान हुआ है। हालांकि यह बताया जा रहा है कि कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।
Due to the derailment of about 10 coaches of 11061 LTT-Jaynagar Express between Lahavit and Devlali (near Nashik) on Bhusaval Division, listed trains stand cancelled/diverted: CPRO CR pic.twitter.com/Rq73f8pcFm
— ANI (@ANI) April 3, 2022