महिला तहसीलदार ने की बुजुर्ग महिला की अंत्येष्टि की व्यवस्था, कोरोना के डर से पड़ोसी नहीं आए आगे

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:49 PM2021-05-11T14:49:52+5:302021-05-11T14:49:52+5:30

Female tahsildar arranged for funeral of elderly woman, neighbors did not come forward due to fear of corona | महिला तहसीलदार ने की बुजुर्ग महिला की अंत्येष्टि की व्यवस्था, कोरोना के डर से पड़ोसी नहीं आए आगे

महिला तहसीलदार ने की बुजुर्ग महिला की अंत्येष्टि की व्यवस्था, कोरोना के डर से पड़ोसी नहीं आए आगे

सीकर, 11 मई राजस्थान के सीकर जिले में एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार के लिए किसी पड़ोसी के मदद के लिए आगे नहीं आने पर एक महिला तहसीलदार ने यह जिम्मा उठाया और परिवार की मदद की।

यह वाकया सीकर जिले के धोद कस्बे में हुआ। जहां बुजुर्ग महिला सायर कंवर का सोमवार को निधन हो गया। घर में उसके बुजुर्ग पति व दो नाबालिग पोते थे। बुजुर्ग ने आस पड़ोस के लोगों से महिला के अंतिम संस्कार में मदद की गुहार की लेकिन कोई आगे नहीं आया। लोगों को आशंका था कि महिला शायद कोरोना वायरस से संक्रमित रही होंगी।

इस बीच किसी ने इसकी जानकारी तहसीलदार रजनी यादव को दी। वह बुजुर्ग के घर पहुंचीं और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों से एम्बुलेंस मुहैया कराने का अनुरोध किया लेकिन करीब दो घंटे तक कोई एम्बुलेंस नहीं भेजी गई।

इसके बाद में यादव ने एक निजी वाहन की व्यवस्था की और महिला के पति और दो नाबालिग पोतों के साथ शव को दाह संस्कार के लिए ले गईं। यादव ने वहां पीपीई किट पहन कर महिला के संस्कार की तैयारी की। महिला के बुजुर्ग पति ने बाद में चिता को अग्नि दी।

यादव ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर मैंने शव को निजी वाहन से श्मशान घाट ले जाने की व्यवस्था की। चूंकि बुजुर्ग व्यक्ति और उनके दो नाबालिग पोतों की सहायता करने वाला कोई नहीं था तो मैंने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।'’

यादव ने कहा कि वह मानवीय आधार पर इस परिवार के लिए जो कर सकती थी, वह उन्होंने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female tahsildar arranged for funeral of elderly woman, neighbors did not come forward due to fear of corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे