पिता ने बेटी की गला घोट कर हत्या की

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:01 IST2021-03-04T17:01:22+5:302021-03-04T17:01:22+5:30

Father strangled daughter to death | पिता ने बेटी की गला घोट कर हत्या की

पिता ने बेटी की गला घोट कर हत्या की

जयपुर, चार फरवरी राजस्थान में दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में झूठे सम्मान के नाम पर हत्या (ऑनर किलिंग) का मामला सामने आया है जहां एक पिता ने प्रेमी के साथ रह रही अपनी बेटी की गला घोट कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस सहायक आयुक्त दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिता शंकरलाल सैनी (50) ने तीन मार्च को अपनी 19 वर्षीय बेटी की गला घोट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दावा किया कि युवती की शादी 16 फरवरी को उसकी मर्जी के खिलाफ की गयी थी और 19 फरवरी को वह ससुराल से मायके आ गई और 21 फरवरी को अपने कथित प्रेमी रोशन के साथ चली गई थी। इसके बाद परिवार ने बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मार्च को युवती के परिजन उसे युवक के घर से ले गये थे। उन्होंने बताया कि युवती और रोशन ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करके सुरक्षा की मांग की थी जिसकी जानकारी दौसा पुलिस को नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father strangled daughter to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे