आगरा, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना ताजगंज अंतर्गत राजपुरचंगी के दुर्गानगर में शुक्रवार की देर रात करण्ट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान दुर्गानगर निवासी मनोहरलाल (50) और उनके बेटे भूपेंद्र के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि दोनों पिता पुत्र शुक्रवार की रात लोडिंग टेम्पो को खड़ा कर रहे थे तभी अचानक टेम्पो एक बिजली के पोल से छू गया जिसमें बारिश की वजह से करण्ट आ रहा था और दोनों की मौत हो गयी ।
पुलिस ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत शनिवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा है जिनके पास से नगदी बरामद की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।