पिता ने दर्ज कराई बेटी के अपहरण की रिपोर्ट, बेटी ने सोशल मीडिया पर दी 'लव मैरेज' की जानकारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 30, 2022 02:13 PM2022-01-30T14:13:43+5:302022-01-30T14:22:46+5:30

प्रेमी के साथ अपनी रजामंदी से गई बेटी के बारे में पिता ने 24 जनवरी को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

Father filed report of daughter's kidnapping, daughter gave information about love marriage on social media | पिता ने दर्ज कराई बेटी के अपहरण की रिपोर्ट, बेटी ने सोशल मीडिया पर दी 'लव मैरेज' की जानकारी

पिता ने दर्ज कराई बेटी के अपहरण की रिपोर्ट, बेटी ने सोशल मीडिया पर दी 'लव मैरेज' की जानकारी

Highlightsपिता के द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट पर बेटी ने कहा कि वह प्रेमी के साथ रजामंदी से गई थीबेटी का आरोप है कि पिता यह चाहते हैं कि पुलिस वाले उसकी तलाश करें और उनके पास सौंप देंसोशल मीडिया पर पोस्ट किये वीडियो में बेटी ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात बताई है

हाजीपुर: पिता थाने से जैसे ही थाने से बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज कराकर घर लौटा, बेटी ने सोशल मीडिया के जरिये पिता को संदेश भेजा की उसने शादी कर ली है। बिहार के हाजीपुर जिले के गोरौल थाने के गांव मलिकापुर की यह घटना जानकर थाने की पुलिस भी भौचक रह गई।

बेटी का आरोप है कि वह अपने प्रेमी के साथ रजामंदी से गई थी, जिसके बाद उसके पिता ने 24 जनवरी को झूठी अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी कहना है कि पिता स्वयं तो उसकी तलाश कर ही रहे हैं।

इसके साथ में उसके पिता यह भी चाहते हैं कि पुलिस वाले भी उसकी तलाश करें और उसे खोजकर उनके पास सौंप सकें। लेकिन बेटी ने पुलिस में शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके पिता को इत्तला दी की वो महफूज है और उसने शादी कर ली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बेटी स्वयं इस बात की तस्दीक करती है कि उसके किडनैपिंग की बात झूठ है और उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के पिता के छोड़ा है।

वीडियो में लड़की ने बताया कि उम्र की लिहाज से वह बालिग है और अपनी पंसद से खुद के लिए दुल्हे को तलाश किया है। इसके साथ ही वीडियो में बेटी परिवार वालों से अपनी जान के खतरे की भी बात करती है और पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार भी लगा रही है।

इस मामले में हाजीपुर पुलिस का कहना है कि गोरौल थाने के मलिकापुर के शख्स ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसके किडनैपिंग की आशंका जताई।

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश में छापेमारी शुरू की, तभी उस शख्श की बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि उसने अपने मन से विवाह कर लिया है और उसे अब उस पिता से ही जान का खतरा है, जिसने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामले में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की को आश्वस्त किया है कि उसकी पूरी मदद की जाएगी और लड़की के पिता को थाने में बुलाकर समझाया जाएगा कि वह बालिग बेटी के विवाह को मान्यता दें और फिर पारंपरिकतौर से उसका विवाह करके मामले को खत्म करें। लेकिन उससे पहले पुलिस ने लड़की को बालिग होने का प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है। 

Web Title: Father filed report of daughter's kidnapping, daughter gave information about love marriage on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे