नाबालिग बेटी को शराब पिलाने वाला पिता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 13:36 IST2021-06-29T13:36:24+5:302021-06-29T13:36:24+5:30

Father arrested for drinking alcohol to minor daughter | नाबालिग बेटी को शराब पिलाने वाला पिता गिरफ्तार

नाबालिग बेटी को शराब पिलाने वाला पिता गिरफ्तार

कासरगोड (केरल), 29 जून उत्तर केरल के कासरगोड जिले के होसदुर्ग में नाबालिग बेटी को कथित रूप से शराब पिलाने वाले 45 वर्षीय पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोप है कि राधाकृष्णन रविवार को अपने घर पर शराब पी रहा था, उसी समय उसने अपनी आठ वर्षीय बेटी को भी शराब पिला दी। इसके बाद बच्ची की तबियत खराब हो गई और उसकी मां उसे नजदीक के अस्पताल ले गई।

अस्पताल के अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसने वहां पहुंचकर बच्ची का बयान दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्ची के वक्तव्य के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं तथा किशोर न्याय कानून की धारा 77 के तहत आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father arrested for drinking alcohol to minor daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे