मलाप्पुरम (केरल), 10 फरवरी केरल में दो बच्चों को प्रताड़ित करने और भूखा रखने के आरोप में पिता एवं सौतेली मां को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि परिवार निलम्बुर के पास मम्पड में रहता है, लेकिन वे तमिलनाडु के वीरुतम्बलम के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि बच्चों की सगी मां की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी।
दस वर्षीय लड़के और पांच साल की लड़की को खाना न मिलने से हुई कमजोरी के चलते निलम्बुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाल कल्याण समिति के सूत्रों ने बताया कि बच्चों को एक कमरे में बंद रखा गया था और उन्हें खाने को कुछ नहीं दिया गया, जिस वजह से वे कमजोर हो गए तथा वे जख्मी भी हैं।
उन्होंने बताया कि जब भी आरोपी बाहर जाते थे तो बच्चों को कमरे में बंद करके जाते थे।
एक महिला ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मामला संज्ञान में आया।
उन्होंने बच्चों के पिता और सौतेली मां के खिलाफ किशोर न्याय (देखभाल और बच्चों का संरक्षण) अधिनियम 2000 के तहत और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।