लाइव न्यूज़ :

यूपी विधानसभा में फतेहपुर मकबरा-मंदिर बवाल पर जमकर हंगामा, साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 12, 2025 17:25 IST

सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और सूबे में इनकी एक पक्षीय राजनीति चलती रहे.

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार पर जानबूझ कर फतेहपुर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया. गत सोमवार को फतेहपुर में स्थिति मकबरा को मंदिर बताकर विवाद खड़ा किया गया.पुलिस अधिकारी मूक दर्शक बने रहे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन फतेहपुर में मकबरे-मंदिर विवाद की घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस मुद्दे को उठाकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने योगी सरकार पर जानबूझ कर फतेहपुर में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया. यह कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि यूपी में शांति व्यवस्था बनी रहे. सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और सूबे में इनकी एक पक्षीय राजनीति चलती रहे.

इसीलिए गत सोमवार को फतेहपुर में स्थिति मकबरा को मंदिर बताकर विवाद खड़ा किया गया और जिले के पुलिस अधिकारी मूक दर्शक बने रहे. यह दावा करते हुए उन्होने कहा कि हम चाहते हैं कि कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत इस मामले पर चर्चा हो और सरकार इस मामले में दोषी लोगों तथा लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करे. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के इस आग्रह को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सिरे से खारिज कर दिया. जिसके खफा होकर विपक्षी सदस्य विरोध करते हुए वेल में धरने पर बैठ गए.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वेल में धरना देने वाले विधायकों से अपनी कुर्सियों में बैठने की अपील की, लेकिन विपक्षी सदस्य फतेहपुर के एसपी और डीएम को हटाने की मांग करते हुए वेल में डटे रहे तब विधान अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी. 

फतेहपुर घटना में सरकार का कोई इंवॉलमेंट नहीं : सुरेश खन्ना 

चार दिन के विधानसभा सत्र में लगातार दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन ना चलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे योगी सरकार को ही जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि एक तानाशाह के तरीके से योगी सरकार सदन को चलाना चाह रही है. मंगलवार को विपक्ष फतेहपुर में हुए मकबरे-मंदिर विवाद को चर्चा कराने की मांग कर रहा था, लेकिन विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया गया. जबकि सभी को पता है, सोमवार को एक पार्टी के कुछ नेताओं ने फ़तेहपुर में यह ऐलान किया कि ये मकबरा हिंदुओ का है, हम इस पर कब्जा करेंगे.

फिर बड़ी संख्या में लोगों को लेकर वहां पहुंच गए. पुलिस ने मकबरे के पास बैरिकेडिंग कर लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके और फिर पुलिसकर्मी भी किनारे हो गए. इसके बाद लोग मकबरे के ऊपर चढ़ गए और वहां तोड़फोड़ की गई. इस मामले में सरकार को सदन में चर्चा कराने के क्यों गुरेज है.

राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करने वाली योगी सरकार इस मामले में चर्चा कराने के क्यों बच रही है. यह सवाल उठाते हुए माता प्रसाद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार और भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के इस आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस मामले में सरकार का कोई इंवॉलमेंट नहीं है, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के आरोप का हम पूरी तरह से खंडन करते हैं और उन्हे यह आश्वस्त भी करते हैं कि फ़तेहपुर में हुए विवाद को लेकर दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

सुरेश खन्ना ने बताया कि फ़तेहपुर में हुए विवाद को लेकर 150 से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ही गई है. जल्दी सभी दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. सुरेश खन्ना के इस जवाब के बाद भी सदन में विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और जब विपक्षी सदस्य वेल से हटाने को तैयार नहीं हुए तो सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. 

टॅग्स :Uttar Pradesh assemblyYogi Adityanathसमाजवादी पार्टीSamajwadi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें