धारा 370 को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- क्या घाटी में आतंकवाद खत्म हो गया है?

By मनाली रस्तोगी | Updated: December 23, 2022 16:17 IST2022-12-23T16:15:10+5:302022-12-23T16:17:18+5:30

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा। इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं?

Farooq Abdullah says has terrorism ended in Jammu Kashmir | धारा 370 को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- क्या घाटी में आतंकवाद खत्म हो गया है?

धारा 370 को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र पर साधा निशाना, पूछा- क्या घाटी में आतंकवाद खत्म हो गया है?

Highlightsअब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि धरा 370 हटाए हुए इतने साल हो गए, क्या आतंकवाद खत्म हुआ?

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राजद नेता एबी सिद्दीकी के बयान पर कहा कि यह सच है कि भारत में नफरत बढ़ी है लेकिन देश छोड़ना कोई समाधान नहीं है। हमें एकजुट रहना है और इसे (नफरत) खत्म करना है। अगर इस देश को बचाना है तो सभी धर्मों के लोगों को भाईचारा निभाना चाहिए।

बता दें कि सिद्दीकी ने हाल ही में ये कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को सलाह दी थी कि माहौल ठीक नहीं है। अगर विदेश में नौकरी मिलती है, तो ले लो। नागरिकता मिलती है तो वहीं बस जाओ। वहीं, अब्दुल्लाह ने आगे कहा कि शाहरुख खान की नई फिल्म में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया। क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की है और बैल मुसलमानों का?

यही नहीं, इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा। इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद खत्म हो गया है (घाटी में)?

Web Title: Farooq Abdullah says has terrorism ended in Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे