नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसानों ने मवेशी बांधकर जताया विरोध

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:27 IST2021-11-30T19:27:06+5:302021-11-30T19:27:06+5:30

Farmers protest by tying cattle in front of Noida Authority office | नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसानों ने मवेशी बांधकर जताया विरोध

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने किसानों ने मवेशी बांधकर जताया विरोध

नोएडा (उप्र), 30 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में जमीन अधिग्रहण के एवज में बढ़े हुए दर में मुआवजा देने और विकसित भूखंड आवंटित करने की मांग को लेकर 81 गांवों के किसानों ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के सामने अपने मवेशी बांधकर विरोध जताया। किसान करीब तीन महीने से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों ने नोएडा सेक्टर- 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के स्वागत कक्ष के बाहर मंगलवार सुबह गाय-भैंसों को बांध दिया। शाम चार बजे के करीब किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर ही गाय और भैंसों का दूध दूहा और वहां पर उपस्थित लोगों को बेच कर अपना विरोध जताया।

किसान एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल की लखनऊ में कल (सोमवार को) विधायक पंकज सिंह व तेजपाल नागर के नेतृत्व में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से बातचीत हुई थी। उन्होंने किसानों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि वार्ता के बावजूद मांग पूरी होने तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers protest by tying cattle in front of Noida Authority office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे