लाइव न्यूज़ :

किसानों ने कभी भी सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया: किसान संघ के नेताओं ने दावा किया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:30 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों के दो आंदोलन स्थलों टीकरी और गाजीपुर पर अवरोधक (बैरिकेड्स) हटाने की शुरुआत के बीच किसान यूनियन नेताओं ने शुक्रवार को दावा किया कि यह कदम उनके इस रुख को दर्शाता है कि उन्होंने शहर के सीमा बिंदुओं पर सड़कों को कभी भी अवरुद्ध नहीं किया।

किसान संघ के नेताओं ने कहा कि यह कदम उनके इस रुख की पुष्टि करता है कि उन्होंने शहर के सीमा क्षेत्रों पर सड़कों को कभी भी अवरुद्ध नहीं किया।

किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन स्थलों पर दोनों मार्गों को पूरी तरह से खाली करने का कोई भी निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा लिया जाएगा, एसकेएम केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध करने वाले 40 से अधिक किसान संघों का एक निकाय है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यातायात के लिए रास्ता बनाया जाएगा।

दिल्ली पुलिस का फैसला उच्चतम न्यायालय की सुनवाई के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें किसान संघों ने दावा किया था कि शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी के लिए पुलिस जिम्मेदार थी।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के पदाधिकारियों ने कहा था कि किसानों ने नहीं बल्कि पुलिस ने सड़कों को अवरुद्ध किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर फिर से खोला जा रहा है।’’

गाजीपुर सीमा विरोध स्थल पर बैरिकेड्स हटाने के मद्देनजर, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा, “वर्तमान में जारी किसानों के आंदोलन का भविष्य संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तय किया जाएगा।’’

वरिष्ठ किसान नेता और एसकेएम सदस्य दर्शन पाल ने कहा कि किसानों के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है, जिसे हमने पहले दिन से खारिज किया है।’’ पाल ने कहा कि सिंघू बॉर्डर पर किसानों ने सड़क के उस हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जो पहले से ही फ्लाईओवर के निर्माण के कारण यातायात के लिए बंद है।

पाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब, पुलिस द्वारा बैरिकेड्स हटाने की कवायद स्पष्ट रूप से हमारी बात को साबित करती है कि वह पुलिस थी, जिसने सड़कों को अवरुद्ध किया था, न कि किसानों ने। हमने कभी कोई समस्या नहीं खड़ी की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक, दिल्ली जाने का कोई आह्वान नहीं किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में भविष्य की कोई भी कार्रवाई तय की जाएगी।’’

दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली-रोहतक राजमार्ग पर टीकरी बॉर्डर पर विरोध स्थल पर लगाए गए बैरिकेड्स और तारों को हटाना शुरू कर दिया। इसी तरह की कार्रवाई शुक्रवार सुबह दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में शुरू की गई।

किसान नेता और राष्ट्रीय किसान मजदूर सभा के प्रतिनिधि अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि बैरिकेड्स हटाने के फैसले ने किसानों के रुख को सही ठहराया है और इससे सीमाओं पर यातायात की आवाजाही आसान होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 11 महीनों से, हम कह रहे हैं कि किसानों ने कभी सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया क्योंकि हम केवल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। आज हम सही साबित हुए हैं। यह अच्छा है कि यातायात अब सीमाओं पर आगे बढ़ सकेगा।’’

टीकरी बॉर्डर पर एक अन्य किसान नेता और एसकेएम के सदस्य सुदेश गोयत ने दिल्ली पुलिस पर वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि अवरोधकों को हटाया जा रहा है और अब यातायात चल सकेगा। यह यहां की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में भी मदद करेगा क्योंकि पेट्रोल पंप, दुकानें जो सड़क बंद होने के कारण 11 महीने से बंद हैं, अब फिर से खुलेंगी।’’

किसान नेताओं ने यह भी उम्मीद जताई कि केंद्र कृषि कानूनों पर गतिरोध को दूर करने के लिए किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करेगा।

बीकेयू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने कहा कि किसान दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन अंतिम फैसला एसकेएम करेगा। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अगर सरकार चाहती है कि गतिरोध समाप्त हो, तो उसे अभी किसानों से बात करनी चाहिए और हम इसके लिए तैयार हैं। लेकिन अगर वह चाहती है कि किसानों का आंदोलन जारी रहे तो हम इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि विरोध शुरू हुए 11 महीने हो चुके हैं।’’

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान 26 नवम्बर, 2020 से दिल्ली की तीन सीमाओं टीकरी, सिंघू और गाजीपुर पर आंदोलन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव