किसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी कार्यालयों में छोड़ दिया

By भाषा | Updated: August 24, 2021 22:26 IST2021-08-24T22:26:16+5:302021-08-24T22:26:16+5:30

Farmers left stray animals in government offices | किसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी कार्यालयों में छोड़ दिया

किसानों ने आवारा पशुओं को सरकारी कार्यालयों में छोड़ दिया

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा कदम नहीं उठाये जाने से नाराज किसानों ने मंगलवार को इन मवेशियों को राजनगर प्रखंड एवं उपसंभाग कार्यालयों में खुला छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही कार्यालयों में करीब तीन घंटे तक काम ठप रहा क्योंकि ये मवेशी कार्यालयों के कमरों में घुस गये। इस प्रदर्शन का हिस्सा रहे गोपालपुर गांव के किसान दीपक बेहेरा ने कहा, ‘‘ हमने इन आवारा मवेशियों को दोनों ही कार्यालयों में बंद कर दिया। यह स्थानीय प्रशासन को संदेश भेजने के लिए हमारा प्रतीकात्मक विरोध था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमारी शिकायतों के निवारण के लिए मवेशी आश्रय घर खोलेंगे। ’’ राजनगर के किसान अशोक स्वैन ने कहा कि उनके क्षेत्र में पशु बहुत बड़ी परेशानी बन गये हैं। उन्होंने कहा कि ये पशु फसलों को नष्ट कर रहे हैं और मानवजीवन के लिए गंभीर खतरा बन गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers left stray animals in government offices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Deepak Behera