पराली जलाने पर दो गांवों में किसानों पर लगा जुर्माना

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:20 IST2021-11-15T22:20:38+5:302021-11-15T22:20:38+5:30

Farmers fined in two villages for burning stubble | पराली जलाने पर दो गांवों में किसानों पर लगा जुर्माना

पराली जलाने पर दो गांवों में किसानों पर लगा जुर्माना

सोनीपत, 15 नवंबर धान की फसल के अवशेष (पराली) में आग लगाने पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा क्षेत्र के दो गांवों में दो किसानों पर साढ़े 7 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सैटेलाइट कैमरे से मिली सूचना के आधार पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई को रविवार को अंजाम दिया गया। विभागीय अधिकारियों को सैटेलाइट कैमरे से सूचना मिली कि मुंडलाना खंड के गांव जागसी और भादौटी खास में खेतों में धान की पराली जलाई गई है।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक मुकेश गांव जागसी में और सुपरवाइजर संदीप गांव भादौटी खास में जांच करने के लिए पहुंचे। जांच में गांव जागसी में एक किसान द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो एकड़ में पराली जलाई गई थी और गांव भादौटी खास में एक किसान द्वारा एक एकड़ की पराली जलाई गई थी। विभागीय कर्मचारियों ने गांव जागसी में किसान पर पांच हजार रुपये और भादौटी खास में किसान पर 2500 रुपये जुर्माना लगा दिया।

विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को समझाया कि फसलों के अवशेष जलाना कानूनी रूप से दंडनीय है। किसान धान की पराली सहित अन्य फसलों के अवशेष न जलाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers fined in two villages for burning stubble

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे