किसानों को भ्रामक दुष्प्रचार का शिकार बनाया जा रहा है: तरुण चुघ
By भाषा | Updated: December 11, 2020 20:57 IST2020-12-11T20:57:00+5:302020-12-11T20:57:00+5:30

किसानों को भ्रामक दुष्प्रचार का शिकार बनाया जा रहा है: तरुण चुघ
चंडीगढ़, 11 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के लेकर ''भ्रामक और कपटपूर्ण विमर्श'' बनाया जा रहा है, जिसके कारण किसानों के बीच जबरदस्त ''गलतफहमी'' पैदा हो गई है।
चुघ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए नए कृषि कानूनों में सात संशोधनों का वादा किया है, जिसके बाद उन्हें प्रदर्शन खत्म कर देना चाहिये और ''दुष्प्रचार'' से भ्रमित नहीं होना चाहिये।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि केन्द्र के सात वादों में से इस वादे से प्रदर्शनकारी किसानों की सभी शंकाएं दूर हो जानी चाहिये कि एमएसपी तथा मंडी व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसे को कायम रखना चाहिये।
चुघ ने कारोबारी घरानों द्वारा किसानों की जमीन हड़पे जाने की बात ''भ्रामक दुष्प्रचार'' बताते हुए खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, ''कोई भी कारोबारी घराना या निजी खरीदार किसानों की जमीन को हाथ नहीं लगा सकता।''
भाजपा नेता ने कहा कि ये कानून उस डर से किसानों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।