किसान-मजदूर बड़ी से बड़ी ताकत को कर सकते हैं घुटनों के बल : टिकैत

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:29 IST2021-12-14T22:29:20+5:302021-12-14T22:29:20+5:30

Farmers and laborers can do the biggest force on their knees: Tikait | किसान-मजदूर बड़ी से बड़ी ताकत को कर सकते हैं घुटनों के बल : टिकैत

किसान-मजदूर बड़ी से बड़ी ताकत को कर सकते हैं घुटनों के बल : टिकैत

जींद,14 दिसंबर कृषक नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को यहां कहा कि किसानों एवं श्रमिकों में बडी से बड़ी ताकत को घुटने के बल झुकाने की शक्ति होती है और इसके साथ ही उन्होंने हालिया समाप्त आंदोलन को जहन में याद रखने के लिये अपने घरों में एक-एक पेड़ लगाने की अपील की ।

किसानों के धरने यहां समाप्त करवाने पहुंचे टिकैत ने किसानों को आंदोलन की जीत की बधाई देते हुए कहा कि जब भी आंदोलन को जरूरत पड़ी, हरियाणा की धरती से नई ताकत दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों ने आंदोलन के माध्यम से अपनी ताकत को दिखा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में भी कोई सरकार अब किसानों के खिलाफ इस प्रकार का षड्यंत्र नहीं कर पाएगी।’’

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आंदोलन की याद को जिंदा रखने के लिए अपने-अपने घरों में आंदोलन के नाम का एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण भी बढ़ेगा और आंदोलन की याद भी ताजा रहेगी।

टिकैत ने कहा, ‘‘अभी आंदोलन बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब नशा मुक्ति और दहेज प्रथा को लेकर सामाजिक आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को एकजुटता दिखाते हुए ऐसे सामाजिक आंदोलन भी चलाने पड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी स्थगित किया गया है लेकिन भविष्य में भी आंदोलन होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers and laborers can do the biggest force on their knees: Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे