जींद, 31 जनवरी हरियाणा के जींद जिले में खटकड़ टोल पर किसानों के धरने में आगामी तीन फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे।
भाकियू (चढूनी) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने बताया कि टिकैत तीन फरवरी की सुबह दस बजे खटकड़ टोल पर किसानों के धरने में शामिल होने के लिए आयेंगे।
केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ खटकड़ टोल पर किसानों का धरना पिछले 36 दिनों से जारी है।
पालवां ने आरोप लगाया कि भाजपा किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि किसान आंदोलन अब पहले से ज्यादा मजबूत हो रहा है और अब पूरे देश का इसे समर्थन मिल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।