तहसील कार्यालय के सामने किसान ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: August 3, 2021 12:52 IST2021-08-03T12:52:07+5:302021-08-03T12:52:07+5:30

Farmer commits suicide in front of Tehsil office | तहसील कार्यालय के सामने किसान ने की आत्महत्या

तहसील कार्यालय के सामने किसान ने की आत्महत्या

रायगढ़, तीन अगस्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक किसान ने तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के सारंगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कटंगीपाली गांव निवासी किसान बैगारी मिरी (38 वर्ष) ने सोमवार दोपहर बरमकेला तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर जान दे दी है।

सारंगढ़ क्षेत्र के ​अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रभात पटेल ने बताया कि सोमवार दोपहर जब तहसील कार्यालय के सामने मिरी के जहर पीने की जानकारी मिली तब उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में किसान की मौत हो गई।

पटेल ने बताया कि किसान की मृत्यु के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार किसान ने आपसी विवाद के कारण आत्महत्या की है। हालांकि जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer commits suicide in front of Tehsil office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे