राजस्थान कांग्रेस का मुद्दा परिवार का मसला, वहीं सुलझा लेंगे: माकन

By भाषा | Updated: May 25, 2021 22:46 IST2021-05-25T22:46:14+5:302021-05-25T22:46:14+5:30

Family issue of Rajasthan Congress will be resolved there: Maken | राजस्थान कांग्रेस का मुद्दा परिवार का मसला, वहीं सुलझा लेंगे: माकन

राजस्थान कांग्रेस का मुद्दा परिवार का मसला, वहीं सुलझा लेंगे: माकन

नयी दिल्ली, 25 मई कांग्रेस की राजस्थान इकाई में एक बार फिर से कलह की शुरुआत के संकेत मिलने की पृष्ठभूमि में पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि यह ‘परिवार का मसला’ है और इसे राजस्थान में सुलझा लिया जाएगा।

उन्होंने राजस्थान के कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी के पिछले दिनों इस्तीफा देने की घोषणा के बाद खड़े हुए विवाद पर सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

माकन ने कहा, ‘‘कांग्रेस की राज्य इकाई और नेता एक दूसरे संपर्क में हैं। मैं नहीं समझता कि कोई दिक्कत है। परिवार का मसला है और राजस्थान में ही इसे सुलझा लेंगे।’’

उन्होंने योगगुरु रामदेव के चिकित्सकों के संदर्भ में दिए एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि रामदेव ने केंद्र सरकार की शह पर ऐसा किया है।

माकन ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यह चिकित्सक समुदाय और भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) को सबक सिखाने की साजिश है क्योंकि इस संगठन ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए थे। क्या मोदी सरकार की शह के बगैर रामदेव ऐसे सवाल उठा सकते हैं? हमारा मानना है कि रामदेव आईएमए को सबक सिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Family issue of Rajasthan Congress will be resolved there: Maken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे