श्रीनगर, 15 नवंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिला में फर्जी दस्तावेजों के जरिए मोबाइल सिम कार्ड हासिल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से उनके अपराध को साबित करने वाली सामग्री बरामद की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस ने बारामूला शहर में एक फर्जी सिम कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’’
प्रवक्ता ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।