महिला से बलात्कार और उसे धमकाने के आरोप में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:41 IST2021-12-13T22:41:16+5:302021-12-13T22:41:16+5:30

Fake journalist arrested for raping and threatening woman | महिला से बलात्कार और उसे धमकाने के आरोप में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

महिला से बलात्कार और उसे धमकाने के आरोप में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

जयपुर, 13 दिसंबर जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी पत्रकार को एक महिला से बलात्कार करने और उसके दो सहयोगियों को महिला से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की ओर से शनिवार को दर्ज शिकायत के अनुसार मुख्य आरोपी संदीप अग्रवाल ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया और उसकी अश्लील फोटो लेकर अपने दो सहयोगियों के जरिए डरा-धमकाकर उससे जबरन वसूली करने की कोशिश की तथा उसे वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि मामले में दो अन्य आरोपियों सुरेश सैनी और सुभाश कुमार सैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

महावर ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित महिला से एक लाख रुपये जबरन वसूलने की कोशिश की। आरोपियों ने पैसा नहीं देने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करने और वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake journalist arrested for raping and threatening woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे