बलिया में कार्बाइन समेत असलहों की फैक्टरी पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:50 IST2021-03-22T16:50:26+5:302021-03-22T16:50:26+5:30

Factory of realities including carbines caught in Ballia, two smugglers arrested | बलिया में कार्बाइन समेत असलहों की फैक्टरी पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया में कार्बाइन समेत असलहों की फैक्टरी पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च जिला पुलिस और स्वाट टीम ने बिहार सीमा पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा ग्राम में रविवार की रात छापेमारी कर असलहा बनाने की अवैध फैक्टरी पकड़ी और दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया। टीम ने कार्बाइन समेत कई असलहा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना पुलिस और स्वाट टीम ने छापेमारी कर असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी तथा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार्बाइन, 30 जिंदा कारतूस 9 एमएम, एक देशी तमंचा 315 बोर व दो फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद किया।

इस समय उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और ऐसे में अवैध असलहों के जरिये चुनाव को प्रभावित करने का खतरा बना रहता है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने सोमवार को बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर बैरिया पुलिस व स्वाट टीम ने बिहार सीमा पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा ग्राम के कटिया बाबा के मंदिर के पास रविवार की रात छापेमारी की। इस दौरान कार्बाइन बिक्री करने के लिए खरीददार की प्रतीक्षा कर रहे नौरंगा ग्राम निवासी अमरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके पास से पुलिस ने कार्बाइन बरामद किया।

उन्‍होंने बताया कि अमरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके घर के पीछे टॉवर स्थल पर छापेमारी की, जिसमें असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान असलहा तस्कर अमरेंद्र ठाकुर के अलावा राजू शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्‍जे से एक अदद कारबाइन , 30 जिंदा कारतूस 9 एमएम , एक देशी तमंचा 315 बोर , असलहा बनाने की फैक्टी, दो फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद किये गये हैं।

पुलिस ने बैरिया थाने में चार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अमरेंद्र और राजू शर्मा को स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि इस धंधे में लिप्त अमरेंद्र के पिता सुरेंद्र ठाकुर और चाचा विनोद ठाकुर फरार हैं, पुलिस उन्हें तलाश रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Factory of realities including carbines caught in Ballia, two smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे