Fact Check: क्या मार्केट में आ गए 350 के नए नोट? जानिए वायरल नोट की सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2025 11:53 IST2025-03-12T11:15:37+5:302025-03-12T11:53:17+5:30

Fact Check: 350 रुपये के नोटों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये RBI द्वारा जारी किए गए हैं।

Fact Check Have new 350 rupee notes arrived in the market Know truth of viral note | Fact Check: क्या मार्केट में आ गए 350 के नए नोट? जानिए वायरल नोट की सच्चाई

Fact Check: क्या मार्केट में आ गए 350 के नए नोट? जानिए वायरल नोट की सच्चाई

Created By: पीटीआई/भाषा

Translated By: लोकमत हिन्दी

Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 350 के नए नोट की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे है कि मार्केट में 350 रुपये का नया नोट आया है। सोशल मीडिया पर 350 रुपये की गड्डी वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

हालांकि, सोशल मीडिया का दावा गलत है। ये आरबीआई द्वारा नए नोट नहीं जारी किए गए है। पीटीआई फैक्ट चेक की रिपोर्ट के अनुसार, जांच के बाद यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है। पीटीआई की पड़ताल के मुताबिक, 350 रुपये के नोट जारी करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं दिया गया है। 

दावा- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 10 मार्च 2025 को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "नया आया है मार्केट में," जिसमें नोटों की दो गड्डियों के साथ ₹350 के नोट नजर आ रहे हैं। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वहीं, एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर ही 8 मार्च 2025 को समान दावे के वायरल तस्वीर को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

जांच- 

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल दावे का सच जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया, लेकिन हमें कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जांच के अगले हिस्से में, डेस्क ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट को स्कैन किया जहां हमें आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के सेट की तस्वीरें भी मिलीं। इसमें भी 350 रुपए के नोट की ऐसी कोई तस्वीर नहीं थी। वेबसाइट का लिंक है और नीचे उसी का स्क्रीनशॉट देखें।

इसके अलावा, RBI की आधिकारिक वेबसाइट के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) सेक्शन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में प्रचलन में मौजूद बैंकनोट ₹10, ₹20, ₹50, ₹100, ₹200, ₹500 और ₹2000 के हैं। नीचे उसी सेक्शन का लिंक और स्क्रीनशॉट दिया गया है।

हमारी अब-तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, जिसमें दावा किया जा रहा है कि RBI जल्द ही ₹350 का नोट जारी करने वाला है, पूरी तरह से फर्जी है।

फैक्ट चेक- यह दावा गलत है

 फैक्ट चेक को वेबसाइट PTI ने प्रकाशित किया है।

इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check Have new 350 rupee notes arrived in the market Know truth of viral note

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे