Fact Check: ओवैसी ने कहा, हैदराबाद में BJP की जीत पर अपना धर्म बदलकर हिंदू बन जाएंगे? जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: December 5, 2020 11:08 AM2020-12-05T11:08:55+5:302020-12-05T11:22:09+5:30

सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर भाजपा हैदराबाद चुनाव जीतती है तो वह अपना धर्म परिवर्तित कर हिंदू धर्म को स्वीकार कर लेंगे। जानें सच्चाई क्या है?

Fact Check: asaduddin Owaisi said if BJP will win in Hyderabad he will change its religion to Hinduism? Know the truth | Fact Check: ओवैसी ने कहा, हैदराबाद में BJP की जीत पर अपना धर्म बदलकर हिंदू बन जाएंगे? जानें पूरा मामला

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsमीडिया यूजर ने लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव से पहले कहा है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो मैं हिंदू धर्म में परिवर्तित हो जाऊंगा।सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस तरह के दावे को देखने के लोकमत टीम ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है।

नई दिल्ली: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के परिणाम 4 नवंबर, 2020 को घोषित हो गए हैं। चुनाव परिणाम में तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी को सबसे अधिक सीटों पर जीत मिली है। इसके बाद यहां के स्थानीय चुनाव में बीजेपी नंबर दो और एआईएमआईएम तीन नंबर की पार्टी बनकर उभरी है।

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर भाजपा हैदराबाद चुनाव जीतती है तो वह अपना धर्म परिवर्तित कर हिंदू धर्म को स्वीकार कर लेंगे। इसके साथ ही इस तरह के दावा करने वाले कह रहे हैं कि असदुद्दीन ओवैसी ने अपने नाम को बदलकर खुद को भाग्य राज त्रिपाठी करने की बात भी कर रहे हैं।

वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी लिखा कि ओवैसी ने चुनाव से पहले कहा है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो मैं हिंदू धर्म में परिवर्तित हो जाऊंगा और खुद को भाग्य राज त्रिपाठी नाम दूंगा। 

सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस तरह के दावे को देखने के लोकमत टीम ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है। आइए जानते हैं कि अपने फैक्ट चेक में हमने क्या पाया है।

क्या है सच्चाई?

इस बारे में इंटरनेट पर सर्च करने के दौरान हमने पाया कि असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान के बारे में कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं है। इस पोस्ट में दावा किया गया कि हिंदू धर्म परिवर्तन और अगर भाजपा हैदराबाद नगरपालिका चुनाव जीतती है तो उसका नाम बदल देगी। ओवैसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज और एआईएमआईएम पार्टी पर भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला।

इंडिया टुडे ने जब इस बारे में फैक्ट चेक करने के दौरान AIMIM के कार्यालय से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि असदुद्दीन ओवैसी दोनों भाई में से किसी ने भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

इसके अलावा, पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया। वायरल दावा झूठा है। हम सोशल मीडिया पर इस तरह के झूठे दावे फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।"

निष्कर्ष 

इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा यह पोस्ट और इसमें किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है। 

Web Title: Fact Check: asaduddin Owaisi said if BJP will win in Hyderabad he will change its religion to Hinduism? Know the truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे