Fact Check: चुनाव में RJD व महागठबंधन की हार के बाद तेजस्वी यादव को फेंकनी पड़ी बनी हुई मिठाईयां? जानें सच्चाई
By अनुराग आनंद | Updated: November 13, 2020 07:01 IST2020-11-13T06:53:54+5:302020-11-13T07:01:15+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिठाईयों से भरे टब व दूसरे बर्तन को गड्ढे में डाल रहे हैं।

मिठाइयों के डंप करने का गलत दावे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है (फाइल फोटो)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम व फोटो वायरल हो रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा कर दावा किया जा रहा है कि राजद व महागठबंधन के हार के बाद तेजस्वी यादव को मिठाइयां फेंकनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिठाईयों से भरे टब व दूसरे बर्तन को गड्ढे में डाल रहे हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि खाने-पीने का काफी सारा सामान फेंका गया है।
इस तस्वीर के फैक्ट चेक के दौरान हमने पाया कि बिहार चुनाव के बाद वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक है। गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा यह फोटो हरियाणा और मध्य प्रदेश की है। आइये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वी की सच्चाई क्या है?
बिहार चुनाव से जोड़कर साझा किए जा रहे तस्वीर की ये सच्चाई है-
बता दें कि हरियाणा और मध्य प्रदेश की ये तस्वीरें तब की है जब सरकारी अधिकारियों ने एक दूकान में छापे के दौरान खराब हुई मिठाइयों को एक गड्ढे में डंप किया था। बता दें कि वायरल हो रही पहली तस्वीर से जुड़ी जानकारी के लिए रिवर्स सर्च का उपयोग करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर "अमर उजाला" द्वारा 10 नवंबर को प्रकाशित किया गया है।
अमर उजाला रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ हरियाणा के सिरसा शहर में लगभग एक क्विंटल खराब मिठाई बरामद की। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे डंप करने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा, हमने 'जागरण' की एक रिपोर्ट में इसी तरह की तस्वीर को पाया। छापे का एक वीडियो भी YouTube पर उपलब्ध है जिसमें मिठाइयों को गड्ढे में डंप किया जा रहा है। यूट्यूब वीडियो भी कहता है कि घटना सिरसा की है।
इस तरह से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। तस्वीरों का बिहार चुनाव परिणाम से कोई संबंध नहीं है।