नफरत फैलाने के लिए भाजपा का हथियार बना फेसबुक, जेपीसी जांच हो: कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:35 IST2021-11-12T18:35:50+5:302021-11-12T18:35:50+5:30

Facebook became BJP's weapon to spread hatred, JPC should be probed: Congress | नफरत फैलाने के लिए भाजपा का हथियार बना फेसबुक, जेपीसी जांच हो: कांग्रेस

नफरत फैलाने के लिए भाजपा का हथियार बना फेसबुक, जेपीसी जांच हो: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 12 नवंबर कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि देश में नफरत फैलाने के लिए फेसबुक भाजपा का हथियार बन गया है।

पार्टी ने यह मांग भी की कि इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन होना चाहिए।

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में फेसबुक का इस्तेमाल 36 करोड़ लोग करते हैं। आज भारत में नफरत फैलाने के लिए फेसबुक भाजपा का हथियार बन चुका है। बनाकर फेसबुक को हथियार, भाजपा ने किया नफरत का व्यापार।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई रिपोर्ट आ चुकी हैं कि फेसबुक के जरिये फैलाए जा रहे नफरत भरे संवाद और सामग्री, फर्जी खबरों को रोकने के लिए कारगर प्रयास नहीं किये गये। इस तरह की सामग्री कम होने की बजाय बढ़ गयी है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हिंदी भाषी प्रदेशों में सिर्फ नौ प्रतिशत बजट हेट स्पीच पर अंकुश लगाने के लिए इस्तेमाल किया। फेसबुक अपना इस्तेमाल होने दे रहा है। यह सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि भाजपा का प्रयोग है।’’

उन्होंने कहा कि फेसबुक से मांग है कि वह पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कराए।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने फेसबुक के मालिकों को पत्र लिखा है कि वे अपनी आंतरिक रिपोर्ट की उपेक्षा नहीं करें, ठोस कार्रवाई करें।’’

कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘इस मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी का गठन होना चाहिए। संसद की स्थायी समिति को फेसबुक के लोगों को तलब करना चाहिए ताकि इसकी जांच हो सके, जैसे अमेरिका और ब्रिटेन जैसे लोकतंत्र में हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सऐप पर नफरत से जुड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook became BJP's weapon to spread hatred, JPC should be probed: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे