सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने, उसे डिलीट करने पर आलोचनाओं का शिकार हुआ विस्तारा

By भाषा | Published: April 23, 2019 03:17 AM2019-04-23T03:17:49+5:302019-04-23T03:17:49+5:30

इस ट्वीट को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद विस्तारा ने इसे डिलीट कर दिया था और यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि वह नहीं चाहती कि उसके मंच से किसी का अनादर हो।

Extending the picture of retired Major General, criticizing the deletion of the photo | सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने, उसे डिलीट करने पर आलोचनाओं का शिकार हुआ विस्तारा

लिखा था कि विस्तारा से उनका उड़ान भरना उसके लिए सम्मान की बात है।

Highlightsपोस्ट हटाने का हमारा मकसद इस प्रकार की टिप्पणियों को डिलीट करना था।विमानन कंपनी ने विस्तारा के चालक दल की दो सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल जी डी बख्शी की एक तस्वीर ट्वीट की थी लिखा था कि विस्तारा से उनका उड़ान भरना उसके लिए सम्मान की बात है।

 घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा उस समय अजीब स्थिति में फंस गई, जब अपने स्टाफ के साथ एक सेवानिवृत्त मेजर जनरल की तस्वीर ट्वीट करने को लेकर एक पक्ष ने उसकी आलोचना की लेकिन जब उसने तस्वीर डिलीट कर दी तो दूसरे पक्ष ने उसे सोशल मीडिया पर घेर लिया। विस्तारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि हमारा मंच किसी का भी अपमान करे या किसी का दिल दुखाए।

पोस्ट हटाने का हमारा मकसद इस प्रकार की टिप्पणियों को डिलीट करना था।’’ दरअसल विमानन कंपनी ने विस्तारा के चालक दल की दो सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल जी डी बख्शी की एक तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था कि विस्तारा से उनका उड़ान भरना उसके लिए सम्मान की बात है। इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने सेवानिवृत्त मेजर जनरल बख्शी द्वारा दिए गए कथित विवादास्पद बयानों का जिक्र करते हुए विस्तारा की आलोचना की थी।

विमानन कंपनी ने ट्वीट किया था, ‘‘करगिल युद्ध के नायक मेजर जनरल जी डी बख्शी(सेवानिवृत्त) का आज हमारे विमान से उड़ान भरना हमारे लिए सम्मान की बात है। देश की सेवा के लिए आपका धन्यवाद।’’

इस ट्वीट को लेकर हुई आलोचनाओं के बाद विस्तारा ने इसे डिलीट कर दिया था और यह कहते हुए एक बयान जारी किया था कि वह नहीं चाहती कि उसके मंच से किसी का अनादर हो। हालांकि इसके बाद कई ट्विटर यूजर्स ने इस ट्वीट को डिलीट करने को लेकर विस्तारा की आलोचना की । दोनों पक्षों की ओर से आलोचना होने के बाद रविवार देर शाम ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉटविस्तारा ट्रेंड करने लगा।

Web Title: Extending the picture of retired Major General, criticizing the deletion of the photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे