गोले से तांबा निकालते वक्त हुआ विस्फोट : दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 30, 2020 21:49 IST2020-12-30T21:49:03+5:302020-12-30T21:49:03+5:30

Explosion while removing copper from shells: two dead | गोले से तांबा निकालते वक्त हुआ विस्फोट : दो लोगों की मौत

गोले से तांबा निकालते वक्त हुआ विस्फोट : दो लोगों की मौत

झांसी, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के बबीना क्षेत्र में बुधवार को सेना की फायरिंग रेंज से लाए गए गोले से तांबा निकालने की कोशिश के दौरान उसमें विस्फोट हो गया जिससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि हरपालपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार (45) और राम जी (32) दोपहर करीब ढाई बजे गांव के नजदीक ही स्थित सेना की फायरिंग रेंज से एक गोला उठाकर लाए थे। वे दोनों गोले को गांव के बाहर ले जाकर उसमें से तांबा निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी गोला फट गया।

गौरव ने बताया कि इस घटना में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम जी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion while removing copper from shells: two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे