लातेहार के गारू में माओवादियों द्वारा बिछायी आइईडी में विस्फोट, एक महिला की मौत

By भाषा | Published: January 16, 2021 08:40 PM2021-01-16T20:40:41+5:302021-01-16T20:40:41+5:30

Explosion in IED laid by Maoists in Latehar's Garu, one woman dead | लातेहार के गारू में माओवादियों द्वारा बिछायी आइईडी में विस्फोट, एक महिला की मौत

लातेहार के गारू में माओवादियों द्वारा बिछायी आइईडी में विस्फोट, एक महिला की मौत

(परिवर्तित डेटलाइन के साथ)

लातेहार, 16 जनवरी झारखंड के लातेहार-गुमला सीमा पर स्थित गारू थाना क्षेत्र के ग्राम गोपखांड से दो किलोमीटर दूर स्थित पण्डरा जंगल में माओवादियों द्वारा बिछायी बारूदी सुरंगों में शनिवार को हुए विस्फोट से जंगल में पत्ता बिनने गयी एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हो गयीं जिन्हें इलाज के लिए गारू अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई।

गारु थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने बताया कि विस्फोट में झांसो देवी (34) नामक आदिवासी महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि फुलमती देवी (24), मनिता देवी (21) और रुपनी देवी (27) नाम की महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

पुलिस के अनुसार गोपाखांड के एक परिवार के युवक मनीष नगेशिया की सगाई के लिए महिलाओं का समूह दोना (पत्ते की कटोरी) बनाने के लिए एक विशेष पत्ती लाने जंगल जा रहा था तभी रास्ते में माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

पुलिस ने बताया कि घायल महिलाओं को गारु रेफरल अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है जहां तीनों की स्थिति चिंताजनक है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद लातेहार जिला पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। खबर भेजे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

घटना के संबंध में गांव के ही सुगनदेव उरांव ने बताया कि गांव से दो किलोमीटर दूरी पर लगभग 10 बजे अचानक गोलीबारी व विस्फोट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर गांव के सभी लोग सहम गए। ऐसा लगा मानों मुठभेड़ हो रही हो लेकिन कोई ऐसा मामला समझ में नहीं आया।

पुलिस ने बताया कि छापामारी में निकली पुलिस टीम और रविंद्र गंझू के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है।

लातेहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक कार्रवाई जारी थी और अनेक स्थानों से आइईडी बरामद की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in IED laid by Maoists in Latehar's Garu, one woman dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे