गैस सिलेंडर में विस्फोट, चार घायल

By भाषा | Updated: November 24, 2020 13:35 IST2020-11-24T13:35:36+5:302020-11-24T13:35:36+5:30

Explosion in gas cylinder, four injured | गैस सिलेंडर में विस्फोट, चार घायल

गैस सिलेंडर में विस्फोट, चार घायल

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर । सेक्टर 62 स्थित नवादा गांव में बीती रात खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित नवादा गांव में रहने वाले प्रेम पाल के घर पर बीती रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में रोशनी, प्रेमपाल तथा शांति सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in gas cylinder, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे