लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ में विस्फोट, पुलिस जांच करेगी विस्फोटक का पता कैसे नहीं चला

By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:51 IST

Open in App

रायपुर, 24 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सली घटना के एक दिन बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों के गुजरने से पहले क्षेत्र में बारूदी सुरंगों का पता लगाने का अभियान चलाये जाने के बाद भी विस्फोट कैसे हुआ, इस बिंदु की भी जांच की जाएगी।

नारायणपुर जिले के धौड़ाई थानाक्षेत्र अंतर्गत मरोड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट करके बस को उड़ा दी थी। इस घटना में डीआरजी के पांच जवानों की मृत्यु हो गई थी तथा 13 अन्य जवान घायल हो गए थे। घटनास्थल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के कड़ेनार गांव स्थित शिविर से तीन किलोमीटर दूर है।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र में आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि जब क्षेत्र में खोजी अभियान पूरा हो गया था तब वहां से सुरक्षा बलों को आवाजाही की अनुमति दी गई थी लेकिन दुर्भाग्यवश बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया।

सुंदरराज ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगाया जाएगा कि नक्सलियों ने किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया है तथा इस घटना में कौन-कौन नक्सली शामिल थे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञ और फोरेंसिक विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे कि बम खोजी अभियान चलाये जाने के बाद भी बारूदी सुरंग को कैसे खोजा नहीं जा सका और उसमें विस्फोट हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की जांच से जानकारी मिली है कि एक या दो नक्सलियों ने लगभग 100 मीटर की दूरी से तार के माध्यम से विस्फोट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग को सड़क और पुल के जुड़ने वाले स्थान पर लगाया गया था।

सुंदरराज ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दो दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान के बाद डीआरजी के जवान कड़ेमेटा शिविर पहुंचे थे और वहां से उन्हें 60 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचना था।

उन्होंने बताया कि डीआरजी के जवान चार मिनी बस में सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि एक बस में 26 जवान सवार थे और जैसे ही बस मरोड़ा गांव के करीब पुल पर पहुंची नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि विस्फोट से बस का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह पुल से नीचे गिर गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि बस के सूखी नदी में गिरने के कारण जवानों को अधिक चोट पहुंची। उन्होंने बताया कि घटना के बाद रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल आईटीबीपी के जवान और अन्य वाहनों में सवार जवानों ने बचाव अभियान चलाया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल जवानों में से 10 जवानों को रायपुर के अस्पताल में तथा एक जवान को नारायणपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य घायल जवानों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

क्रिकेटICC ODI Rankings: टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ी, 781 और 773 अंक के साथ पहले-दूसरे पायदान पर ROKO

ज़रा हटकेVIDEO: तेंदुआ बनकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे जुन्नर से विधायक शरद सोनवणे, वायरल हुआ वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका