बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार : केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक
By भाषा | Updated: November 12, 2021 01:32 IST2021-11-12T01:32:49+5:302021-11-12T01:32:49+5:30

बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार : केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक
कोलकाता, 11 नवंबर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव एच के द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका के कोलकाता में बैठक में शामिल होने की संभावना है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार को होने वाली बैठक में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका और राज्य के डीजीपी मनोज मालवीय के मौजूद रहने की संभावना है। संभवत: बैठक राज्य सचिवालय में नहीं होगी, बल्कि न्यू टाउन में किसी अन्य स्थान पर होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।