एक्जिट पोल: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की अटकले तेज, सीएम संगमा ने दिए बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत

By अंजली चौहान | Published: February 28, 2023 10:36 AM2023-02-28T10:36:16+5:302023-02-28T10:53:37+5:30

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अपने पुराने साथी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। तमाम मीडिया चैनलों में दिखाए जा रहे एक्जिट पोल को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्य में सीएम संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) के सबसे बड़ी पार्टी होने की घोषणा की है। 

Exit polls Speculation of a hung assembly in Meghalaya intensifies CM Sangma hints at alliance with BJP | एक्जिट पोल: मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की अटकले तेज, सीएम संगमा ने दिए बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत

photo credit: twitter

Highlightsमेघालय में त्रिशकुं सरकार बनने की संभावनाएं तेजमुख्यमंत्री संगमा ने बीजेपी के साथ गठबंधन के दिए संकेत टीवी चैनलों में दिखाए एक्जिट पोल के अनुसार राज्य में त्रिशकुं सरकार बनने वाली है

शिलांग: पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में मतदार के बाद एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। सोमवार को हुए मतदान के बाद अब तमाम पार्टियों को नतीजे का इंतजार है। हालांकि, मेघालय से जो एक्जिट पोल सामने आए हैं, वह बेहद दिलचस्प है।

इसी के साथ राज्य में त्रिशकुं सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है, इस बीच मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अपने पुराने साथी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। तमाम मीडिया चैनलों में दिखाए जा रहे एक्जिट पोल को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्य में सीएम संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) के सबसे बड़ी पार्टी होने की घोषणा की है। 

तुरा में सीएम संगमा ने कहा कि पार्टी स्थिर सरकार बनाने के लिए सभी विकल्प खुले रखेगी। न्यूज एजेंसी एएनाई से सीएम ने कहा, "हम यह देखकर खुश है कि रुझान लाइन में है क्योंकि हमें पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें मिलने की उम्मीद थी।"
 
मेघालय के सीएम ने कहा कि जब भी स्थिति आएगी, स्थिर सरकार बनाने की बात आएगी तो हम राज्य के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय स्तर पर आवाज दे सकती है, तो एनपीपी इस दिशा में काम कर रही है। अगर हमें जनादेश का एक अंश भी मिलता है, तो हमें सरकार बनाने के लिए पार्टियों से बात करनी होगी। 

कैसा कहता है मेघालय का एक्जिट पोल?

टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार, संगमा की एनपीपी को 18-26 सीटें मिलेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को 8-14 सीटें मिलेंगी, जबकि भाजपा दो से अपनी सीटों में सुधार करेगी। 3-6 सीटों के बीच अन्य का दबदबा होगा। 

इंडिया टुडे-माई एक्सिस के एक्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी 18-24 सीटें मिलेंगी, जो कि बहुमत से कम है। वहीं यूडीपी को 8-12 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और बीजेपी को 4-8 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। 

जी न्यूज के एक्जिट पोल के अनुसार, एनपीपी को 21 से 26 सीटों के साथ मेघालय को बरकरार रखेगी। साथ ही इसने तृणमूल के लिए 8-13 सीटों और भाजपा के लिए 6-11 सीटों की घोषणा की है। 

Web Title: Exit polls Speculation of a hung assembly in Meghalaya intensifies CM Sangma hints at alliance with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे