एग्जिट पोल के नतीजे: त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की वापसी, 36 से 45 सीटें आने की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2023 07:26 PM2023-02-27T19:26:21+5:302023-02-27T20:37:59+5:30

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम: 60 विधानसभा सीटों वाले इस पूर्वोत्तर राज्य में 16 फरवरी को मतदान हुआ था। नतीजे 2 मार्च को आएंगे।     

Exit poll results: BJP returns with absolute majority in Tripura, likely to get 36 to 45 seats | एग्जिट पोल के नतीजे: त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की वापसी, 36 से 45 सीटें आने की संभावना

एग्जिट पोल के नतीजे: त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की वापसी, 36 से 45 सीटें आने की संभावना

Highlightsएग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में 45 फीसदी वोट शेयर के साथ BJP-IPFT गठबंधन जीतेगाजबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन को 32 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है टीएमपी को 9-16 विधानसभा सीटों पर जीत मिलने की संभावना है

नई दिल्ली: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि राज्य में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा+ को 36 से 45 सीटों के आने की संभावना है। जबकि वाम दल+कांग्रेस को 6-11 सीट आ सकती हैं। जबकि टीएमपी को 9-16 विधानसभा सीटों पर जीत मिलने की संभावना है।

त्रिपुरा में 45 फीसदी वोट शेयर के साथ BJP-IPFT गठबंधन जीतेगा

इंडिया टुडे-माई एक्सिस इंडिया के अनुसार, बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को 45 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन को 32 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है।

एग्जिट पोल के मुताबिक अन्य के खाते में कोई सीट नहीं है। 60 विधानसभा सीटों वाले इस पूर्वोत्तर राज्य में 16 फरवरी को मतदान हुआ था। नतीजे 2 मार्च को आएंगे। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में 259 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा नगर बोरोदावली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को मैदान में उतारा है।

(कॉपी भाषा एजेंसी)
   

Web Title: Exit poll results: BJP returns with absolute majority in Tripura, likely to get 36 to 45 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे