फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई की जमानत मंजूर

By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:05 IST2021-08-16T22:05:12+5:302021-08-16T22:05:12+5:30

Ex-MLA Azim Bhai's bail approved from Firozabad | फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई की जमानत मंजूर

फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई की जमानत मंजूर

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई की जमानत याचिका सोमवार को मंजूर कर ली। एक बस की सीट जलाने के मामले में अजीम भाई को निचली अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनायी थी। अजीम भाई की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अजय त्यागी ने कहा, “इस मामले के गुण दोष पर कोई टिप्पणी किए बगैर और तथ्यों एवं परिस्थितियों पर विचार करते हुए इस अदालत का मत है कि अपीलकर्ता जमानत पर रिहा होने का पात्र है।” अपीलकर्ता के वकील विकास त्रिपाठी ने अदालत के समक्ष दलील दी कि उनके मुवक्किल के साथ ही अन्य दो आरोपियों पर भी अलग-अलग मुकदमा चलाया गया और उन्हें निचली अदालत ने बरी कर दिया। त्रिपाठी ने यह दलील भी दी कि उस बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने साक्ष्य में स्पष्ट रूप से बताया है कि इतने लोगों की भीड़ में वे बस की सीट में आग लगाने का अपराध करने वाले व्यक्ति को पहचान नहीं सके। उन्होंने कहा कि उनका मुवक्किल निर्दोष है और उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। वह 29 जनवरी, 2020 से जेल में बंद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ex-MLA Azim Bhai's bail approved from Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Allahabad High Court