एनडीएफबी के पूर्व कैडरों ने सरकार से बीटीआर समझौते में किये गये वादों को पूरा करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 13:31 IST2021-07-12T13:31:39+5:302021-07-12T13:31:39+5:30

Ex-cadres of NDFB urge the government to fulfill the promises made in the BTR agreement | एनडीएफबी के पूर्व कैडरों ने सरकार से बीटीआर समझौते में किये गये वादों को पूरा करने का आग्रह किया

एनडीएफबी के पूर्व कैडरों ने सरकार से बीटीआर समझौते में किये गये वादों को पूरा करने का आग्रह किया

तेजपुर (असम), 12 जुलाई बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) शांति समझौते के बाद आत्मसमर्पण करने वाले एनडीएफबी के पूर्व कैडरों ने सरकार से शांति समझौते में शामिल उनकी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूरा करने का आग्रह किया है।

सोनितपुर जिले के पूर्व एनडीएफबी समन्वय समिति के अध्यक्ष आर बासुमतरी ने सोमवार को बताया कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के दौरान केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने उनसे उनकी समस्या का समाधान करने का वादा किया था।

इन मांगों में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के प्रमुख राजन दैमरी और उन अन्य कैडरों की रिहाई शामिल है जो अब भी सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एनडीएफबी कैडरों का पुनर्वास तथा मारे गये कैडरों के परिजनों को आर्थिक मदद दिया जाना भी शामिल है।

सोनितपुर जिले की पूर्व-एनडीएफबी समिति ने रविवार को असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर जिले के ढेकियाजुली थाने के अंतर्गत खावला केंद्र में एक आपातकालीन बैठक की। बासुमतरी ने दावा किया कि समझौते के बाद बीटीआर क्षेत्र के बाहर एनडीएफबी के कार्यकर्ता कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ex-cadres of NDFB urge the government to fulfill the promises made in the BTR agreement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे